पटना SSP ने देर रात 6 थानों में बोला धावा, जायजा लेने के बाद SP-DSP को दे दिया नया निर्देश

पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पटना पूर्वी क्षेत्र के कई थानों में दबिश दी। इस दौरान थानेदार से लेकर सिपाहियों तक में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने औचक निरीक्षण के दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों को चेताया तो कुछ को शाबाशी भी दी। उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुबह की गश्ती का भी जायजा लिया। हालांकि निरीक्षण के दौरान किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।
HIGHLIGHTS
- कप्तान ने औचक निरीक्षण में किसी को चेताया तो किसी को सराहा
- पटना एसएसपी ने देर रात गश्ती दल का जायजा लिया
पटना। पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा मंगलवार की सुबह एसएसपी कंकड़बाग, पत्रकार नगर और चित्रगुप्त नगर थानों में गए। इससे पहले उन्होंने मध्य क्षेत्र के एसकेपुरी थाने का निरीक्षण किया था।
जिन इलाकों में सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है, वहां जाकर एसएसपी ने गश्ती दल का जायजा लिया। फिर, थानों में जाकर पुलिसकर्मियों की कार्यशैली देखी। इस दौरान उन्होंने थानों की हाजत में बंद लोगों को बुला कर पूछताछ की और पता लगाया कि उन्हें किस कारण यहां रखा गया है।