UP News: वाराणसी में विज्ञापन पर लगी लगाम, बाबा धाम के आसपास अब नहीं दिखेंगे होर्डिंग्स और बैनर

वाराणसी में बाबा धाम काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर के 500 मीटर के दायरे में विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी विज्ञापन मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम ने विज्ञापन नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क वसूली उपविधि (नियमावली) 2023 में इसका प्रावधान किया है। विज्ञापन की नई नीति 19 सितंबर को लागू होगी।
HIGHLIGHTS
- शहर के मुख्य चौराहों के चारों ओर दस मीटर दस मीटर विज्ञापन मुक्त घोषित
- नगर निगम ने बनाई विज्ञापन नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क वसूली उपविधि- 2023
- 19 सितंबर को सदन के अधिवेशन में अनुमोदन के बाद लागू होगी विज्ञापन की नई नीति
वाराणसी। कालभैरव व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के 500 मीटर की परिधि में विज्ञापन अर्थात बैनर-होर्डिंग प्रतिबंधित होगा। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों के चारों ओर दस मीटर तथा कचहरी आंबेडकर पार्क से कमिश्नर आवास होते हुए सर्किट हाउस, गोलघर का क्षेत्र को भी नगर निगम ने विज्ञापन से मुक्त घोषित करने का निर्णय लिया है।
निगम ने विज्ञापन नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क वसूली उपविधि (नियमावली) 2023 में इसका प्रविधान भी कर दिया है। विज्ञापन की नई नीति 19 सितंबर को सदन के अधिवेशन में अनुमोदन के बाद लागू होगी।