उत्तर प्रदेश
‘फर्जी दस्तावेज से हड़पी जमीन और जान से मारने की दी धमकी’, Mafia Atiq Ahmed के कई गुर्गों पर मुकदमा दर्ज

माफिया अतीक अहमद के कई गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जयश्री उर्फ सूरजकली की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने का आरोप है। पीड़िया का कहना है कि 1990 में अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने उसके पति को अगवा कर लिया था।
HIGHLIGHTS
- पति को अगवा कर गायब करने का आरोप
- फर्जी दस्तावेज बनवा पैतृक भूमि को हड़पा
प्रयागराज। झलवा की रहने वाली जयश्री उर्फ सूरजकली पत्नी स्व. बृजमोहन उर्फ बच्चा ने धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद के कई गुर्गों के खिलाफ अपहरण, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का आरोप
आरोप लगाया है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन हड़प ली गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।