Entertainment

Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रचाई शादी, सामने आईं मंडप की पहली तस्वीर

HIGHLIGHTS

  1. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप रचाई शादी
  2. मंदिर में सादगी से एक-दूजे के साथ लिए सात फेरे
  3. अदिति ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Aditi Rao Hydari Siddharth Marriage)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अब शादीशुदा हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शादी के फोटो शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी।

तस्वीरों से साफ है कि दोनों एक सादे समारोह में शादी के बंधन में बंधे। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। तस्वीरों में दोनों के परिवार के लोग नजर आ रहे हैं।

naidunia_image

Aditi Rao Hydari And Siddharth Wedding Update

  • दुल्हन के जोड़े में अदिति बहुत सुंदर लग रही हैं। उन्होंने बेज रंग ( हल्की भूरे रंग) की साड़ी पहनी हैं। इस पर खूबसूरत आभूषण हैं।
  • अदिति को तस्वीरों में सिद्धार्थ के साथ प्रतिज्ञा लेते देखा जा सकता है। शादी की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट भी आ रहे हैं।
  • अदिति ने अपनी इंस्टा पर एक फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ के लिए लिखा- आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं… श्रीमती और श्री अदु-सिद्धू।

View this post on Instagram

इसी अंदाज में किया था सगाई का एलान

अदिति और सिद्धार्थ ने पहले भी इसी अंदाज में अपनी सगाई का भी एलान किया था। हाल ही में अमेरिका में एप्पल इवेंट में दोनों को साथ देखा गया था। बता दे, दोनों की लव स्टोरी फिल्म महा समुंद्रम (2021) के सेट से शुरू हुई थी।

सिद्धार्थ ने अदिति को प्रपोज किया था। यह जानकारी खुद अदिति ने दी थी। तब एक्ट्रेस ने बताया था कि सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठ गए और मैंने उनसे पूछा- अब तुमने क्या खोया दिया? किसके जूते के फीते खुले हैं?’

इस पर सिद्धार्थ ने ‘अड्डू, मेरी बात सुनो…’ कहते बहुए प्रपोज किया था। अदिति के मुताबिक, सिद्धार्थ मुझे दादी के आशीर्वाद के लिए ले जाना चाहते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button