Patna News: शेयर में मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 1.13 करोड रुपये, महिला ऐसे हो गई ठगी का शिकार

Patna News साइबर ठगों ने पटना में 8 लोगों को शेयर मार्केट निवेश बिजली बिल जमा करने और क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1 करोड़ 13 लाख रुपये की चपत लगाई है। साइबर थाने की पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सावधान रहें और किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी या बैंक डिटेल्स शेयर न करें।
HIGHLIGHTS
- चार लोगों से शेयर मार्केट पर मुनाफा का झांसा देकर खाते में मंगाते रहे रकम
- बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के पर भी ठगी
पटना। Patna News: घर बैठे आसानी से आनलाइन मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट निवेश कर मुनाफा कमाने, बिजली बिल जमा करने और क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर आठ लोगों से 1 करोड़ 13 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इन सभी मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
बुरी तरह से जाल में फंसीं नेहरू पथ निवासी महिला
नेहरू पथ निवासी महिला को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा का पाठ पढ़ाया और वह ठगों के जाल में फंस गई। उनसे 86 लाख रुपये की ठगी हो गई। शास्त्रीनगर निवासी युवक से स्टाक मार्केट एप के जरिए रूपये निवेश कर मुनाफा का झांसा देकर उनसे 10.64 लाख की ठगी कर ली गई।