Bihar Land Survey: कब्जे की सरकारी भूमि का क्या होगा? जानें क्या कहते हैं बंदोबस्त पदाधिकारी

बिहार में चल रहे जमीन के विशेष सर्वेक्षण से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरकारी जमीन पर 50 सालों से कब्जा जमाए किसानों को बेदखली का डर सता रहा है। सर्वे कर्मियों का कहना है कि सरकारी जमीन सरकार की है। वहीं बंदोबस्त पदाधिकारी का कहना है कि अभी किसान अपनी कब्जे वाली सभी जमीन का ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। बाद में जमीन की जांच होगी।
HIGHLIGHTS
- कब्जे वाली जमीन का ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं किसान
- जमीन सर्वे के बाद में जमीन की होगी जांच, विभागीय निर्देश पर होगा फैसला
औरंगाबाद। बिहार में जमीन का विशेष सर्वेक्षण चल रहा है। इसके लिए जिलों में नियुक्त किए गए अमीन से लेकर अन्य सर्वे कर्मी गांवों में जा रहे हैं। रैयतों से जमीन का सर्वे कराने का अनुरोध कर रहे हैं।
अमीन के द्वारा वंशावली, विवादित जमीन का सर्वेक्षण, जमीन मापी, नक्शा, खतियान के बारे में जानकारी दी जा रही है। जमीन का सर्वे कराने के लिए घर से बाहर दूसरे प्रदेशों में रह रहे रैयत गांव पहुंच रहे हैं। जमीन का कागजात एकत्रित करने में लगे हैं।