पंप में खचाखच भीड़ के बीच आया शख्स, बाल्टी में भरा पेट्रोल और फिर…, दंग रह गए लोग
वाहन चालकों की हड़ताल के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं, तो वहीं पेट्रोल पंपों पर भी खासी भीड़ नजर आ रही है. लोगों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल खत्म हो सकता है, ऐसे में लोग सुबह से ही टंकी फुल करने में जुटे हुए हैं. मालूम हो कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दुर्घटना होने पर चालकों क जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है. हालांकि यह एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसके विरोध में पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.
बहुत से चालकों ने नौकरी छोड़ दी है. चाहे सरकारी हो या प्राइवेट वाहन चालक, स्टेरिंग छोड़कर प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के टैंकर भी नहीं चल रहे हैं. हालांकि पंपों के मालिकों ने बताया कि उनके यहां अभी दो से तीन दिन का स्टॉक है और तब तक समस्या का समाधान भी सरकार ढूंढ लेगी.
पेट्रोल-डीजल स्टॉक कर रहे ड्राइवर
वाहन चालकों का सोचना है कि अगर उनकी गाड़ी में पेट्रोल डीजल नहीं रहा तो ऐसे में उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए लोग वाहनों की टंकी फुल करने में जुटे हुए हैं. वहीं बहुत से लोग केन में पेट्रोल- डीजल भरवाकर सुरक्षित रख रहे है ताकि आवश्यकता अगर पड़ी तो उनके पास इतना पेट्रोल डीजल होगा कि वह कहीं भी आ जा सकेंगे. वहीं ग्राहकों का कहना है कि वह ऐतिहातन पेट्रोल-डीजल को स्टॉक कर रहे हैं क्योंकि अगर हड़ताल लंबी खिंची तो निश्चित तौर पर पेट्रोल डीजल की शॉर्टेज हो सकती है.