उत्तर प्रदेश

Gorakhpur News: 150 एकड़ में नई आवासीय टाउनशिप विकसित करेगा GIDA, जल्‍द शुरू होगा पंजीकरण

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) गोरखपुर के चकभोप में लगभग 150 एकड़ क्षेत्र में नई आवासीय योजना विकसित करने की योजना बना रहा है। इस टाउनशिप में सभी श्रेणी के भूखंड उपलब्ध होंगे और इसका संपर्क गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के साथ कालेसर-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास से भी होगा। यहां लगभग 320 भूखंड उपलब्ध होंगे। चकभोप में विकसित होने वाली टाउनशिप इससे बड़ी होगी।

HIGHLIGHTS

  1. चकभोप में चिह्नित की गई है जमीन, बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
  2. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, कालेसर-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास से रहेगा संपर्क

 गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर वासियों व आसपास के जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर के  कालेसर में आवासीय योजना की घोषणा के बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से लगभग 150 एकड़ क्षेत्रफल में नई आवासीय योजना विकसित करने की योजना बनाई गई है।

इसका लेआउट 25 अक्टूबर को होने वाली गीडा बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। इसमें श्रमिकों के लिए फ्लैट भी बनाए जाएंगे और बड़ी संख्या में आवासीय भूखंड भी उपलब्ध रहेंगे। यह शहर से नजदीक गीडा की सबसे बड़ी आवासीय योजना होगी। बाघागाड़ा से यहां पांच मिनट में पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button