BSNL यूजर्स की मौज! सरकारी कंपनी का धमाकेदार प्लान, ग्राहकों को मिलेगा 6500 GB डेटा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने किफायती प्लान के लिए पॉपुलर है। कंपनी इन दिनों अपने नेटवर्क अपग्रेडशन पर जोर-शोर से काम कर रही है। इसके साथ ही वह अपने यूजर बेस को भी बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर ला रही है। कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है जिसमें वह ग्राहकों को हाई स्पीड के साथ 6500जीबी डेटा दे रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने किफायती प्लान के लिए यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर हो रहा है। कंपनी के पास प्रीपेड, पोस्टपेड से लेकर ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में हर कैटगरी में कई सारे प्लान मौजूद हैं। बीएसएनएल ने हाल ही अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। अगर आपको हर रोज ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो बीएसएनएल का ये प्लान आपके लिए ही है।
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग और डेटा के साथ साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यहां हम आपको बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।