Chakbandi News: किसानों के आगे झुका प्रशासन, शाहजहांपुर के इस गांव में फिर से होगी चकबंदी

Chakbandi In Sikandarpur Kalan Update News सिकंदपुर कलां में चकबंदी के लिए किसानों ने मांग की थी। किसानों का कहना था कि 22 वर्ष से चल रही प्रक्रिया में अनियमितता हैं। किसानों ने आत्महता करने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद एडीएम ने फिर से चकबंदी कराने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकरण में चार कर्मियों का निलंबन भी किया जा चुका है।
- जांच टीम की रिपोर्ट के बाद चार कर्मियों पर हो चुकी निलंबन की कार्रवाई
- 2002 से चकबंदी का काम चल रहा है
मदनापुर/शाहजहांपुर। सिकंदरपुर कलां गांव में अब दोबारा से चकबंदी होगी। 22 वर्ष बाद भी प्रक्रिया पूर्ण न होने व इसमें लगे अनियमितता के आरोपों के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम न्यायिक ने निर्देश दिए हैं।
इस प्रकरण में चार कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी है। हालांकि विभागीय अधिकारी आदेश मिलने के बाद ही कोई कदम उठाने की बात कह रहे हैं। क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर कला में वर्ष 2002 से चकबंदी का कार्य चल रहा है।