खेल
अपने ही घर में स्पिन पर नाचे थे अंग्रेज… टीम इंडिया ने इंग्लैंड में दर्ज की थी पहली टेस्ट जीत
HIGHLIGHTS
- जुलाई-अगस्त 1971 में खेली गई थी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज
- भारतीय टीम ने अंग्रेजों को चटाई थी धूल, 1-0 से जीती सीरीज
- पहले दो टेस्ट बेनतीजा रहे थे, तीसरा भारतीय टीम ने जीता था
खेल डेस्क, इंदौर (IND First test win in ENG)। भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 24 अगस्त का दिन बहुत अहम है। 1971 में आज ही के दिन भारतीय टीम ने पहले बार इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया था।
तेज गेंदबाजी का दम भरने वाले अंग्रेजों को भारत ने उनके ही घर में फिरकी में फंसा कर सीरीज भी अपने नाम कर ली थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ड्रा हुए थे, जबकि तीसरे में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।
अजित वाडेकर थे कप्तान, चंद्रशेखर ने लिए थे 6 विकेट
- यह टेस्ट मैच 19 से 24 अगस्त 1971 के बीच खेला गया था।
- तब टेस्ट के बीच रेस्ट डे हुआ करता था। 24 को रेस्ट डे था।
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर लॉर्ड्स में बल्लेबाजी का फैसला किया।
- पहली पारी 355 रन पर खत्म हुई। सोलकर ने 3 विकेट लिए।
- अजित वाडेकर की कप्तानी में टीम इंडिया 284 रन बना सकी।
- पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड को 71 रन की बढ़त हासिल हुई।
- दूसरी पारी में स्पिन का जादू चला। ENG 101 पर ढेर हो गई।
- भारत को इंग्लैंड में पहली जीत के लिए 173 रन की दरकार थी।
- टीम ने 6 विकेट खोकर 24 अगस्त के दिन लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की जीत के 3 हीरो
1. दूसरी पारी में लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में भी 2 विकेट लिए थे।
2. मध्यक्रम के बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी (54 रन और 40 रन) की।
3. विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने पहली पारी में 59 रन और दूसरी पारी में नाबाद 28 रन बनाए।