BlogWorldखेल

रोहित शर्मा का वजन बहुत ज़्यादा है, वह सिर्फ सपाट ट्रैक पर ही खेल सकते है…इस पूर्व क्रिकेटर ने उड़ाया भारतीय कप्तान का मजाक

लंबे समय तक खेलने वाले नहीं हैं… रोहित शर्मा पर अबतक का सबसे बड़ा हमला

रोहित शर्मा को लेकर कुछ सवाल उठाए गए हैं. ये सवाल दरअसल आरोप की तरह हैं, जिन्हें भारतीय कप्तान को गलत साबित करना है तो ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मे करके दिखाना होगा. जिस तरह की बातें उन्हें लेकर हुई है, उसका जवाब बल्ले से ही दिया जा सकता है|

पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी स्टार और बीसीएल टीम नॉर्दर्न चैलेंजर्स के कोच डेरिल कलिनन ने भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया है। उन्‍होंने दावा किया कि रोहित शर्मा केवल घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने के लिए ही फ़िट हैं।

सपाट पिचों पर ही खेल सकते हैं रोहित- कलिनन

बिग क्रिकेट लीग में नॉर्दन चैलेंजर्स टीम को कोच कर रहे डैरिल कलिनन ने Insidesport से खास बातचीत में पहले तो रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. फिर उनके वजन पर. उन्होंने कहा कि हिटमैन रोहित सपाट पिचों के शहंशाह हैं. वो बस अपनी घरेलू पिचो पर ही रन बना सकते हैं.

डैरिल कलिनन ने आगे कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता कि रोहित शर्मा ओवरसीज की पिचों के लिए परफेक्ट हैं. खासकर साउथ अफ्रीका के लिए तो बिल्कुल नहीं. वो बस घरेलू मैदान पर रन बना सकते हैं, जिसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं. उन्होंने रोहित को बाउंस से होने वाली तकलीफ की ओर भी इशारा किया.

पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने रोहित शर्मा की खराब फ़ॉर्म और फ़िटनेस को लेकर जमकर टांग खिंचाई की है। बिग क्रिकेट लीग (BCL) के दौरान एक इंटरव्‍यू में कलिनन ने दावा किया कि हिटमैन एक फ्लैट ट्रैक बुली हैं, जो केवल घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में ही हावी हो सकते हैं। कलिनन की ये टिप्पणी भारतीय कप्तान की 2024 में सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी फ़ॉर्म को लेकर आई है। कलिनन इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने रोहित शर्मा को मोटा बताते हुए कहा कि उनका वजन बहुत ही ज्‍यादा है। आइये आपको भी बताते हैं कि डेरिल कलिनन ने रोहित शर्मा के लिए क्‍या-क्‍या कहा?

‘रोहित शर्मा एक फ्लैट-ट्रैक बुली हैं’

दरअसल, इनसाइडस्पोर्ट को दिए इंटरव्‍यू में डेरिल कलिनन ने दावा किया कि उन्हें कभी नहीं लगा कि रोहित शर्मा पर विदेशों में ख़ासतौर पर दक्षिण अफ़्रीका में खेलने पर भरोसा किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि रोहित सिर्फ सपाट ट्रैक पर ही धौंस जमा सकते हैं। घरेलू मैदान पर उनका रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहता है। हालांकि, उन्‍हें उछाल से परेशानी रही है और जब उन्हें इस चुनौती का सामना करना पड़ा तब वे लगभग चूक गए।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी की टिप्पणी

अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटर इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना करते हुए दावा किया कि रोहित शर्मा का वजन ‘अधिक’ है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान अब लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं रहे और उन्होंने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति भी अच्छी नहीं है।

‘पर्थ टेस्‍ट जीतने के बाद टीम में बदलाव की जरूरत क्‍या थी?’

अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के चलते पहला टेस्ट मिस करने के बाद एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर कलिनन ने कहा कि भारतीय कप्तान ने मैच से पहले नेट्स पर शायद ही बल्लेबाजी की। उन्‍होंने कहा कि दूसरे टेस्‍ट में उनके शामिल होने से टीम को शायद ही कोई फायदा हुआ हो। कलिनन ने कहा कि अगर वह होते तो उन्‍हें नहीं खिलाते। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी, तब जब जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में 295 रनों की विशाल जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button