News

RRB Technician Bharti 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 14 हजार पदों के लिए आवेदन पुनः हुए स्टार्ट, 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

आरआरबी की ओर से एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समय उसमें गलती होने पर संशोधन 17 से 21 अक्टूबर तक अतिरिक्त चार्ज 250 रुपये जमा करके किया जा सकेगा।

HIGHLIGHTS

  1. रेलवे में 14 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू।
  2. 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है फॉर्म।
  3. 17 से 21 अक्टूबर तक फॉर्म में किया जा सकेगा संशोधन।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन (RRB Technician CEN 02/2024) के 14298 रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः 2 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जो 16 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी पहले इस भर्ती के लिए तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे और इसके लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा से फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button