Kia EV9 हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिली 561 किलोमीटर की रेंज, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू
किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में तीन अक्टूबर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Kia EV9 को लॉन्च (Kia EV9 Launched in India) कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी क्षमता की बैटरी को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे कितनी दूरी तक चलाया जा सकता है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- किआ ईवी9 को 1.30 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया
- कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया
- सिंगल चार्ज में इसे 561 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से नवरात्र के पहले दिन ही दो गाड़ियों को लॉन्च कर दिया गया है। Kia Carnival के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने Kia EV9 को भी लॉन्च किया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। किस तरह के फीचर्स, रेंज के साथ इसे लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Kia EV9
किआ की ओर से भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च कर दिया है। भारत में यह कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी होगी। इसके अलावा यह किआ की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे लॉन्च किया गया है। इसके पहले कंपनी की ओर से सिर्फ EV6 को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता था।