AUTOMOBILE

Skoda Kylaq होगी कंपनी की सबसे सस्‍ती SUV, कितना दमदार होगा इंजन और क्‍या होगी खासियत, पढ़ें पूरी खबर

यूरोपियन वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी की (Upcoming Skoda Kylaq India Launch) जा रही है। कंपनी की ओर से एसयूवी के लॉन्‍च से पहले कैमोफ्लैज्‍ड वर्जन को सामने लाया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी मिल रही है। कितना दमदार इंजन इसमें दिया जाएगा। आइए जानते हैं।

स्‍कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी को किस तरह के फीचर्स के साथ लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. Skoda करेगी 6 नवंबर को Kylaq SUV को पेश
  2. मिलेंगे एलईडी लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स
  3. एसयूवी में होगा एक लीटर की क्षमता का इंजन

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले स्‍कोडा की ओर से इसके Camouflaged Version को दिखाया गया है। इसमें किस तरह के इंजन, फीचर्स की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी नई एसयूवी

स्‍कोडा की ओर से 6 November 2024 को नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kylaq को लाया जाएगा। कंपनी इसे कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाएगी और कई बेहतरीन फीचर्स को इसमें दिया जाएगा। इस गाड़ी को कंपनी ने पूरी तरह से भारत में ही बनाया है और MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह तीसरी गाड़ी होगी। गाड़ी 99 फीसदी तैयार है और आखिरी समय में कुछ चीजों को और बेहतर करने के लिए मामूली बदलाव हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button