Lifestyle

बौनों का गांव: आज भी अनसुलझी पहेली बना हुआ है China का यह गांव, 3 फीट से भी कम है आधी आबादी की हाइट

कद-काठी हमारी पहचान का एक जरूरी हिस्सा होता है। एक ओर लंबे लोगों को सेहतमंद और ताकतवर माना जाता है जबकि छोटे कद के लोगों (Short People) को अक्सर उपहास का सामना करना पड़ता है लेकिन क्या होगा अगर पूरा का पूरा गांव ही छोटे कद के लोगों से भरा हो? जी हां हम बात कर रहे हैं चीन के एक रहस्यमयी गांव (China Dwarf Village) की।

HIGHLIGHTS

  1. समाज में अक्सर बौने लोगों को कमजोर समझकर उनका मजाक बनाया जाता है।
  2. चीन के गांव में बौने लोगों के जन्म का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
  3. चीन के इस गंव के रहस्य को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको चीन के एक ऐसे गांव (China Dwarf Village) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ज्यादातर लोग औसत कद से काफी ज्यादा छोटे हैं। इस रहस्यमयी गांव (Unusual Village) में बौनेपन के पीछे का कारण आज तक वैज्ञानिकों के लिए भी एक बड़ी पहेली बना हुआ है, ऐसे में अगर आप भी इससे जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

अक्सर छोटे कद के लोगों को समाज में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग उन्हें चिढ़ाते हैं, तो कई लोग ऐसे लोगों को कमजोर भी समझते हैं, लेकिन चीन के इस गांव (China’s Village of Short People) में आधी से ज्यादा आबादी की हाइट ही 3 फीट से कम है। आइए इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में बताते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button