उत्तर प्रदेश

Ram Barat Agra 2024: एशिया की ऐतिहासिक राम बरात आज, पुलिस ड्रोन से रखेगी निगरानी, इस बार 121 झांकियां निकलेंगी

Ram Barat Agra 2024 Update News जिस क्षण की प्रतीक्षा एक वर्ष से थी वह दुर्लभ क्षण आ चुका है। राजसी वैभव और संपन्नता के साथ प्रभु श्रीराम दिव्य स्वरूप धारण कर माता सीता को ब्याहाने शनिवार को अवधपुरी से निकलेंगे। उनकी बरात में शामिल 121 झांकियां 15 रोड शो और दो अखाड़े इसकी शोभा को अति शोभित करेंगे। बरात दोपहर दो बजे रावतपाड़ा चौराहा से प्रारंभ होगी।

HIGHLIGHTS

  1. 12 बैंड अपनी स्वरलहरियों से भक्तिगीतों की रसधारा घोलेंगे
  2. रामबरात मार्ग पर 10 कंपनी पीएसी, तीन हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
  3. पुलिस लाइन में हुआ रिहर्सल, चार जोन और 10 सेक्टर बनाए

आगरा। भगवान श्रीराम की बरात शनिवार को कड़े सुरक्षा घेरे में निकलेगी। रामबरात मार्ग जमीन से आसमान तक पुलिस की नहर रहेगी। ड्रोन के साथ ही रामबरात मार्ग पर जगह-जगह छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मिश्रित आबादी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस और पीएसी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में रिहर्सल किया।

दोपहर से तैनात कर दी जाएगी पुलिस

रामबरात मार्ग की सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मी और 10 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। रामबरात मार्ग को चार जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। दोपहर से यहां पर पुलिस तैनात कर दी जाएगी। रामबरात निकलने से पहले पूरे मार्ग की बम निरोधक दस्ते द्वारा चेकिंग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button