Exclusive: ‘पंजाब के लोगों को भी आएगी पसंद,’ Emergency को लेकर कंगना रनौत ने कर दी भविष्यवाणी

Emergency Release बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम इस वक्त उनकी आने वाली मूवी इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस मूवी की रिलीज पर फिलहाल कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब इमरजेंसी को लेकर कंगना ने जागरण के मंच पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहरा कर सांसद बनने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kagana Ranaut) जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। लेकिन कोर्ट की तरफ से उनकी इस मूवी की रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया है। बीते समय में इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ और सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया। जिसकी वजह से तय समय पर इमरजेंसी (Emergency) रिलीज नहीं हो सकी।
अब अपनी मूवी को लेकर कंगना रनौत ने जागरण के मंच पर खुलकर बात की है और बताया है कि इमरजेंसी कब तक रिलीज की जा सकती है। साथ ही एक्ट्रेस ने ऐसा भी कहा कि पंजाब लोगों को ये पसंद आएगी।