Power Cut In Uttar Pradesh: 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 14 उप केंद्रों पर होगी बिजली कटौती… उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अधिकारियों के अनुसार, अमेठी के गौरीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस की मरम्मत का कार्य कई दिनों से लंबित है। जनहित में यह कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण बिजली कटौती होगी।
HIGHLIGHTS
- गौरीगंज और अमेठी के क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
- 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर होगा असर
- UPPCL ने की जरूरी काम निपटाने की अपील
ब्यूरो, अमेठी (Power Cut in Uttar Pradesh)। 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देते हुए अपने जरूरी काम समय पर निपटाने और धैर्य रखने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अनुसार, 14 अगस्त को अमेठी के गौरीगंज के सराय भागमानी स्थित 132 केवी पावर हाउस में मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस कारण सुबह ढाई घंटे बिजली गुल रहेगी। 14 बिजली उपकेंद्रों के करीब 2 लाख उपभोक्ताओं को परेशानी होगी।
विद्युत प्रेषण खंड सुल्तानपुर के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार के अनुसार, बिजली कटौती का समय सुबह 5.30 बजे से 8 बजे तक बताया गया है। यानी ढाई घंटे लोगों को बिना बिजली के रहना होगा। उनके मुताबिक, यह कार्य जनहित में प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।
UP Power Cut: गौरीगंज-अमेठी के इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
33 केवीए गौरीगंज तहसील, अमेठी, एचएएल, ममता स्टील, जामो, गौरीगंज ग्रामीण, बरनाटीकर, बहोरखा, पीठीपुर, मुसाफिरखाना तहसील, बेनीपुर तहसील, हतवा, मलिक मोहम्मद जायसी हॉस्पिटल और कौहार क्षेत्र।
आसानी से होगी बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई
बिजली संबंधी शिकायतें लेकर अब उपभोक्ताओं को भटकना नहीं पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में बिजली निगम के उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनसुनवाई का दायरा बढ़ा दिया है।
नई व्यवस्था के मुताबिक, अब हर सोमवार को सभी अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और अधीक्षण अभियंता (एसई) अपने-अपने कार्यालय में सुनवाई करेंगे। इसके लिए क्रमश: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है।