राष्ट्रीय
Bengaluru Bus Video: व्यस्त रोड पर बेकाबू हुई वोल्वो बस… 10 सेकंड में कई बाइक, कारों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस सामान्य गति से चल रही है। आगे ट्रैफिक होने पर ड्राइवर बस को रोकता भी है। रास्ता साफ होने पर दोबारा चलाता है, तो अचानक बस बेकाबू हो जाती है।
HIGHLIGHTS
- बेंगलुरु के हेब्बल फ्लाईओवर का घटनाक्रम
- दो लोगों को गंभीर चोट आई, इलाज जारी
- बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
एजेंसी, बेंगलुरु (Bengaluru Bus Video)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार सुबह बस एक्सीडेंट हो गया। शहर के व्यस्त मार्ग पर अचानक एक वोल्वो बस बेकाबू हो गई। करीब 10 सेकंड तक बस सामने वाले वाहनों को टक्कर मारती रही।
आगे चल रहे दोपहिया वाहनों के साथ ही कारें भी चपेट में आई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं। बस में ड्राइवर सीट के पीछे लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। यह वीडियो वायरल है।
ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आया
- वीडियो से स्पष्ट है कि ड्राइवर को समझ नहीं आया कि बस कै बेकाबू हुई।
- इस दौरान कंडक्टर भी ड्राइवर के पास आता है तो ब्रेक लगाने को कहता है।
- ड्राइवर बताता है कि वह ब्रेक लगा रहा है, फिर भी बस नहीं रुक रही है।
- टक्कर के बस को भी नुकसान पहुंचता है। आगे का कांच टूट जाता है।
- इसके बाद ट्रैफिक रोककर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है।
- पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।