छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, 2 की मौत, महिला गंभीर।

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तिराहे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारण बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि घायल महिला का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।