मुंहबोले भाइयों के साथ गई युवती से दरिंदगी, पुलिस ने घंटेभर में तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बलरामपुर। वाड्रफनगर के खरहरा पिकनिक स्पॉट पर युवती के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, युवती अपने मुंहबोले भाइयों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई थी, जहां तीन दरिंदों ने पहले मारपीट की और फिर मौका पाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने युवती और उसके भाई को बंधक बना लिया। हालांकि, किसी तरह भाई वहां से भागने में सफल रहा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी सुनील और उसके दो साथी क्रिस्टोफर व राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। वाड्रफनगर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण।
खरहरा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे युवक-युवतियों पर आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। दो युवक-युवती किसी तरह भागने में सफल रहे, लेकिन एक जोड़ा उनके चंगुल में फंस गया। आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे व उसके भाई को जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी सुनील और उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।