
नारायणपुर। खराब सड़क और लापरवाह वाहन संचालन की वजह से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को पीडीएस राशन लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी।
कैसे हुआ हादसा।
जानकारी के मुताबिक, 20 से अधिक ग्रामीण पीडीएस राशन लेकर ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान, खराब सड़क और चालक की लापरवाही के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था पड़ी भारी।
हादसे के बाद घायलों को छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही आवश्यक दवाएं या उपकरण। एंबुलेंस की व्यवस्था भी न होने के कारण घायलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई है।
मंत्री ने जताई संवेदना।
इस घटना पर वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
सुधरेंगे हालात।
छोटेडोंगरे स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर कांग्रेस नेता विजय सलाम ने पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे के बाद एक बार फिर क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग जोर पकड़ रही है। प्रशासन इस पर क्या कदम उठाएगा, यह देखने वाली बात होगी।