
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के आम बजट में रायपुर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। नए रायपुर को पर्यटन और वेलनेस हब के रूप में विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रतिष्ठित डेस्टिनेशन और वेलनेस-वाइल्डलाइफ-वाटर टूरिस्ट सुविधा विकसित की जाएगी। इसके अलावा, प्लग एंड प्ले ऑफिस स्पेस और कमर्शियल ऑफिस कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 156 करोड़, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के उन्नयन के लिए 40 करोड़, ई-बस सेवा के लिए 10 करोड़, और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 20 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने रायपुर में साइंस सिटी की स्थापना के लिए 37 करोड़ और पुस्तकालय निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि भी तय की है।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी मिलेगा बढ़ावा।
रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के लिए 50 करोड़, नवा रायपुर में नए पावर सबस्टेशन के लिए 20 करोड़, और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल संस्थान के लिए 100 एकड़ में मेडिसिटी एवं 100 एकड़ में एडुसिटी विकसित करने का प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में उन्नत कार्डियक संस्थान के आधुनिकीकरण के लिए 10 करोड़, एमआरआई और सिटी स्कैन मशीन खरीदी के लिए 35 करोड़, तथा सरोना में 100 बिस्तर के अस्पताल के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है। गरीब नि:संतान दंपतियों के लिए आईवीएफ सुविधा हेतु 10 करोड़, रायपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
परिवहन और अधोसंरचना को भी मिली प्राथमिकता।
राज्य सरकार रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की एकीकृत खाद एवं औषधि प्रयोगशाला की स्थापना के लिए 47 करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं, रायपुर-दुर्ग मेट्रो लाइन के सर्वेक्षण और राज्य की राजधानी क्षेत्रीय (SCR) कार्यालय की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, नवा रायपुर में राष्ट्रीय शहरी प्रबंधन संस्थान की स्थापना, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन का भी बजटीय प्रावधान किया गया है। सरकार का यह बजट रायपुर को पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।