
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए राज्य के विकास के लिए GATI मॉडल को आधार बनाया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए बड़ा ऐलान किया कि DMF फंड के 250 करोड़ रुपये की लागत से दंतेवाड़ा में नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। राज्य में वर्तमान में 14 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 11 सरकारी और 3 निजी संस्थान हैं। हाल ही में कवर्धा, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा और गीदम में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के बाद राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,820 से बढ़कर 2,320 हो गई है। अब सरकार ने दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा सकेगा। सरकार का मानना है कि ‘GATI’ मॉडल के तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में संतुलित विकास किया जाएगा। इस बजट के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है, जिससे लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।