रायपुर में बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर लड़की ने दी जान, गाड़ी की डिक्की में मिले गिफ्ट
रायपुर में एक किशोरी ने एश्वर्या एंपायर की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की पहचान आहना जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आयटम बरामद हुए हैं।

ऐश्वर्या एंपायर में वह स्थान जहां से किशोरी ने कूदकर की खुदकुशी। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस।
HighLights
- पुलिस ने बताया है कि आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आयटम बरामद हुए हैं।
- आहना जैन के स्वजनों ने उसके गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।
- 11वीं मंजिल से कूदने से पहले वह मोबाइल पर किसी से बात करते भी नजर आई।
रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के एश्वर्या एंपायर में एक किशोरी ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। किशोरी की पहचान आहना जैन के रूप में हुई है, जो डीडी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। आहना घर से बाहर गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी। आहना के पिता मनोज जैन ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एंपायर में एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर यह पता चला कि आहना उसी बिल्डिंग के पास थी। इसके बाद आहना के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी मिली।
फोन पर बात करती दिखी
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आहना 3 से 3:30 बजे के बीच एश्वर्या एंपायर की कॉलोनी में पहुंची थी और करीब आधे घंटे तक इधर-उधर घूमती रही। उसके बाद वह 11वीं मंजिल तक गई, जहां वह किसी से फोन पर बात करते हुए दिखी। फिर शाम 7:47 बजे उसने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
गाड़ी की डिक्की से गिफ्ट आयटम मिले 
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि आहना की एक्टिवा की डिक्की से गिफ्ट आयटम बरामद हुए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने आई थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक विवाद के कारण हो सकती है, लेकिन अभी तक किसी युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।