कोरबाछत्तीसगढ़हादसा

बच्चों को लेकर सोने जा रही थी मां तभी मच्छरदानी में दिखा जहरीला नाग, सांप का ऐसा नजारा देख हैरान हो गए लोग

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया सांप मच्छरदानी में फंस गया था जिस कारण से वह बाहर नहीं निकल पाया। सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया गया। स्नैक कैटर ने बताया कि यह बहुत ही जहरीला सांप था।

हाइलाइट्स

  • महिला के बिस्तर में बैठा था जहरीला सांप
  • फन फैलाकर मच्छरदानी में घुसा था नाग
  • बच्चों के साथ सोने जा रही थी मां
  • स्नैक कैचर ने कड़ी मुश्किल से पाया काबू

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर में दिल दहला देने वाले मामला सामने आया। एक महिला बिस्तर में सोने के लिए गई तो वहां फन फैलाए हुए नाग बैठा था। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नाग मच्छरदानी में फंस गया था जिस कारण से बाहर नहीं निकल पा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह काफी जहरीला सांप था। जिस घर में सांप घुसा था उस परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात को सोने की तैयारी थी तभी मच्छरदानी में सांप दिखा।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि मां अपने बच्चों को लेकर बिस्तर पर पहुंची ही थी कि अचानक से सांप पर उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद सांप फुंकार मारने लगा। जिसके बाद वह कमरे से चीखते हुए बाहर आई। जिसके बाद घर में हड़कप मच गया गया। फन फैलाए सांप को सांप बिस्तर में देखकर सभी सहम गए। करीब 5 फीट जहरीला नाग फूंकार मार रहा था। मच्छरदानी में फंसे होने के कारण सांप बाहर नहीं निकल पा रहा था।

रेस्क्यू के लिए बुलाई टीम

परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, सांप पकड़ने वालों को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर अतुल सोनी और उमेश यादव ने कड़ी मशक्त के बाद जहरीले सांप को बाहर निकाला। स्नैक कैचर उमेश यादव ने बताया कि मानिकपुर से फोन आया कि जवाहर खंडे के घर पर एक सांप फन फैलाए बैठा है। इसके बाद में मौके पर पहुंचा। उसने कहा कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया जवाहर खांडे ने नया मकान बनवाया है। मकान के आसपास खुदाई का काम चल रहा है जिस कारण यह सांप यहीं कहीं से निकलकर बिस्तर में पहुंत गया होगा। बिस्तर में मच्छरदानी लगी होने के कारण सांप अंदर फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। जवाहर की पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खाना खाकर बिस्तर पर सोने जा ही रही थी कि अचानक सांप दिखाई दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button