
रायपुर। राजधानी रायपुर में राजीव भवन प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की कार्यकारिणी बैठक के पश्चात, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि 25 तारीख को ईडी के अधिकारी कांग्रेस भवन आए और चार बिंदुओं पर पूछताछ के लिए समन सौंपा। बैज ने इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए कहा कि किसी भी जांच एजेंसी द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई अभूतपूर्व है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश महामंत्री से व्यक्तिगत सवाल पूछकर और उनकी आय का विवरण मांगकर ईडी उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। बैज ने कहा कि ईडी के अधिकारी कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने का कार्य कर रहे हैं।इन घटनाओं के विरोध में, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि कल सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, 3 मार्च को राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।