KBC 16: BSc में फेल हो गए थे Amitabh Bachchan, उनके नंबर जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन

छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की चर्चा किसी न किसी बहाने हो ही जाती है। फिलहाल केबीसी सीजन 16 (KBC 16) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की वजह से लगातार लाइमलाइट में बना रहता है। एक्टर अक्सर शो पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के नंबर शेयर किए।
HIGHLIGHTS
- गेजुएशन में फेल हो गए थे बिग बी
- अमिताभ ने मैथ्स को बताया कठिन सब्जेक्ट
- साइंस समझने में होती थी मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी 16 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। अक्सर एक्टर सेट पर अपने निजी जीवन से जुड़ी बातें साझा करना बहुत पसंद करते हैं। केबीसी के मंच से बिग बी ने फैंस के साथ अपने जीवन के कई किस्से-कहानी शेयर किए हैं।
अब हाल ही के एक एपिसोड में वो एक कंटेस्टेंट के सामने अपने गणित के मार्क्स के बारे में बात करते नजर आए, जो वाकई हैरान कर देने वाला था।