
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, सदन 5 मिनट के लिए स्थगित।
रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताने के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे 19,762 करोड़ का अनुपूरक बजट।
विधानसभा बजट के दूसरे दिन आज सत्र की कार्यवाही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 19,762 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की मांग सदन में रखेंगे। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिजली कटौती और बढ़ी हुई दरों पर स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे, जिससे सदन में हंगामे के आसार हैं।
विपक्ष विधायक दल इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 18 लाख हितग्राहियों को पूरी राशि नहीं मिली।
तेन्दूपत्ता संग्राहक बोनस किसानों को 4500 रुपये प्रति बोरा का बोनस नहीं मिला।
शिक्षक भर्ती 35 हजार पदों की भर्ती अभी तक नहीं हुई।
कानून व्यवस्था प्रदेश में अपराध बढ़ने का आरोप।
इसके अलावा, कांग्रेस आदिवासी छात्रावासों में हो रहे शोषण, जल-जंगल-जमीन के निजीकरण और बजट की घोषणाओं की हकीकत को लेकर सरकार से सवाल करेगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि बजट सत्र 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी।