
रायपुर। नई शिक्षा नीति के तहत विकसित स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग अस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) पोर्टल पर अब तक 5 करोड़ छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।उच्च शिक्षा को डिजिटल रूप से सुलभ बनाने के लिए यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ें। अब तक 37 लाख छात्रों को प्रमाण पत्र मिल चुके हैं जो इंटरडिसिप्लीनरी कोर्स से संबंधित हैं।
आईआईटी दिल्ली ने भी शुरू किए स्वयं कोर्स।
देश की प्रतिष्ठित संस्थाएं भी इस पहल से जुड़ रही हैं। आईआईटी दिल्ली ने स्वयं पोर्टल पर फ्री ऑनलाइन कोर्सेज शुरू किए हैं। एडवांस्ड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का तीन माह का कोर्स विंड और इलेक्ट्रिकल एनर्जी सेक्टर के पेशेवरों को तैयार करेगा।
यूजीसी ने सभी संस्थान को स्वयं पोर्टल से जुड़ने दिए निर्देश,
इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट तक के 1510 कोर्स।
स्वयं प्लेटफॉर्म से यूजीसी, एआईसीटीई और एनटीए सहित प्रमुख शैक्षिक संस्थान जुड़े हैं। यहां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग एजुकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
संख्या में बढ़ोतरी
203 पार्टनर संस्थान
13.2 हजार छात्रों ने कोर्स पूरा किया
4.64 करोड़ नामांकन
56.33 लाख परीक्षा के लिए नामांकित
आईआईटीज के कोर्स भी शामिल।
आईआईटी हैदराबाद (ग्राफिक डिजाइन), रुड़की (इंटीरियर डिजाइनिंग), खड़गपुर (क्लाउड कंप्यूटिंग व प्रोग्रामिंग इन जावा), मद्रास (इंग्लिश फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम), गुवाहाटी (साइकोलॉजी ऑफ स्ट्रेस, हेल्थ एंड वेलबीइंग) सहित अन्य संस्थानों ने भी स्वयं पर विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर छात्रों के साथ वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी कोर्स डिज़ाइन किए गए हैं,जो उनकी करियर ग्रोथ में सहायक साबित हो रहे हैं।