उत्तर प्रदेश
UP News: माफिया अशरफ के साले जैद के घर पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, संपत्ति कुर्क करने की चल रही तैयारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर और उसके साथी मो. हासिर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपितों के घर पर शाहगंज पुलिस ने डुगडुगी पिटवाते हुए सीआरपीसी की धारा-82 की नोटिस चस्पा की है।
HIGHLIGHTS
- सहयोगी हासिर के घर भी हुई मुनादी, नोटिस चस्पा
- रंगदारी के मुकदमे में फरार चल रहे दोनों आरोपित
प्रयागराज। माफिया अशरफ के साले जैद मास्टर और उसके सहयोगी मो. हासिर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे में फरार चल रहे दोनों आरोपितों के घर पर शाहगंज पुलिस ने डुगडुगी पिटवाते हुए सीआरपीसी की धारा-82 की नोटिस चस्पा की।
इसके बाद भी अगर आरोपित गिरफ्त में नहीं आते हैं तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।