Varanasi News: काशी में समूह बनाकर पर्यटकों का सामान चुराती थी महिलाएं, CCTV से हुई पहचान; छह गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के दशाश्वमेध पुलिस ने पर्यटकों का पर्स और कीमती सामान चुराने वाली छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच छोटे दो बड़े पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर समूह में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं।
HIGHLIGHTS
- बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं पकड़ी गईं सभी महिलाएं
- चोरी किए गए सात पर्स व एक मोबाइल किया गया बरामद
वाराणसी। पर्यटकों का पर्स, कीमती सामान आदि चुराने वाली छह महिलाओं को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच छोटे, दो बड़े पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर समूह में पहुंचकर चोरी करती थीं।
एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दशाश्वमेध घाट के आसपास पर्यटकों के सामानों की चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। तीन दिन पहले कुछ पर्यटकों का सामान चोरी हुआ था। उनकी शिकायत पर दशाश्वमेध भवन पर लगे कैमरों की फुटेज की जांच की गई छह संदिग्ध महिलाएं नजर आईं।