अपराधछत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़: कांकेर के पुसवाड़ा में मतदान दल व पुलिस जवानों पर हमला, सात से आठ कर्मी घायल

Chhattisgarh: चुनाव संपन्न कराने गई महिला पुलिस को भी दौड़ाकर मारा। महिला पुलिस किसी तरह अंधेरे में जमीन में छुपने का प्रयास कर रही थी। मगर मोबाइल के टार्च लेकर महिला पुलिस की तरफ दौड़ते हुए गाली गलौच करते हुए युवकों ने पीटा। इस दौरान महिला पुलिस जमीन पर गिरी रही।

HighLights

  1. मतदान दल को बनाया बंधक, केस दर्ज किया।
  2. रिकांउटिंग करने चिल्लाते रहे प्रत्याशी व समर्थक।
  3. आरोपियों ने शासकीय संपति को क्षतिग्रस्त किया।

 कांकेर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 से 12 किमी दूर स्थित ग्राम पुसवाड़ा में मतदान दल और पुलिस जवानों को डंडे व पत्थरों से पीटने की खबर सामने आई है। साथ ही कम वोट मिले सरपंच प्रत्याशी सहित 40 से 50 लोगों ने मत पेटी लूटने, मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह है पूरी घटना

  • पीठासीन अधिकारी अशोक गोटे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिटर्निग ऑफिसर के आदेश पर मतदान केंद्र पुसवाड़ा में ड्यूटी लगा हुआ था।
  • 17 फरवरी को सरपंच पद के प्रत्यशियों की मतों की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसमा, रोहित नेताम, तोमेश यादव और लगभग 50 साथी द्वारा साढ़े आठ बजे से 10 बजे मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया।
  • शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न कर एक राय होकर मत पेटी छीनने की नीयम से गाली-गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने और शासकीय संपति को क्षतिग्रस्त किया।
  • 15 फरवरी को मतदान कराने के लिए नुतन कुमार पोया मतदान अधिकारी, अभिलाश कुमार महंत, देवेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र कुमार ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि नेताम के साथ मतदान केंद्र 128 पुसवाड़ा गए थे।

गेट पर जड़ा ताला, जान से मारने की दी धमकी

  • चुनाव परिणाम सरपंच पद की प्रत्याशी सावित्री हेमंत कोर्राम गिलास छाप को 298 वोट व रूखमणी कोसमा चसमा छाप को 164 वोट मिले थे। जिसके बाद मतदान अभिकर्ता को गणना पर्ची सौंप दी गई।
  • सभी मतदान कर्मी मत पेटी को अभिकर्ता लोगों के साथ शीलबंद कर रहे थे तभी एक व्यक्ति जो रूखमणी कोसमा प्रत्याशी के तरफ से मतदान केंद्र स्थल का बाउंड्रीवाल कूदकर भीतर प्रवेश कर मतदान कक्ष को बाहर से ताला लगाकर सभी मतदान कर्मियों को अंदर बंद कर दिया।
  • ताला बंद करने वाला कौन है पूछा तो एजेंट ने उस व्यक्ति का नाम रोहित नेताम पुसवाड़ा का रहने वाला बताया।
  • ताला बंद करने के बाद रोहित नेताम और 50 साथी सभी गाली गलौच करने लगे। यहां से बाहर निकलोगे तो जान से मार देने कहते हुए चिल्लते रहे।

हाथों में डंडा और पत्थर लेकर खड़ रहे

  • नायब तहसीलदार अभिषेक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आए और ताला खोलकर बाहर निकाला। सरपंच पद के प्रत्यशी और समर्थक पुन: मतगणना करने चिल्लाते रहे।
  • नायब तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे थे। वहीं हंगामा कर रहे लोगों को पीछे हटाया।
  • इसके बाद मतदान केंद्र से धीरे-धीरे वाहनों तक मतदान दल को पहुंचाया। वाहन में बैठाकर पुलिस के साथ वहां से निकल रहे थे।
  • उसी समय हंगामा करने वाले लोग वाहन के सामने आकर बैठ गए और बिना रिकाउंटिंग कराए बिना यहां से जाएंगे तो जान से मार देने ऐसा बोलने लगे।
  • सभी एक राय होकर मत पेटी लूटने की नियत से लाठी डंडा एवं पत्थरों से हमला करने लगे।

मतदान दल से मत पेटी छीनने का किया प्रयास

  • तब मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा मतदान दल को बचाते हुए उन्हें किनारे करने लगे। तब उनके ऊपर भी हमला करने लगे। मत पेटी को मतदान दल से छीनने का प्रयास करने लगे।
  • इसके बाद पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दिए। पुलिस ने मतदान दल को किसी तरह वाहन को वहां से निकालकर कुछ दूर ले गए।
  • वहां पर रूककर अभिषेक सर एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों से पुछताछ किए।
  • पुलिस के सात से आठ कर्मचारियों को काफी चोटे लगी हुई थी। खून निकल रहा था उनके बाद अधिकारी, मतदान दल स्ट्रांग रूम रवाना हो गए।

इनके खिलाफ अपराध दर्ज

सरपंच पद प्रत्याशी रही रूखमणी कोसमा, राहित नेताम, अजय कुंजाम, अनिल कुंजाम, कांता वट्टी, तोमेश यादव, कमल नेताम, लच्छन यादव, हीरा नेताम, राधे नेताम, नागेश मंडावी, यशवंत वट्टी और उनके साथी लगभग 50 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button