अपराधछत्तीसगढ़नौकरीरायपुर
तीन बांग्लादेशियों के एटीएस की गिरफ्त में आते ही पत्नी-बेटे को छोड़कर भागा सरगना
बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वालों की मदद करने वाला शेख अली रविवार से गायब हो गया है। उसके तीन भाइयों को जब से गिरफ्तार करने की खबर मिली है, तब से उसका फोन भी बंद है। उसकी पत्नी ने बताया कि वह गलत काम करने से पति को रोकती थी, तो वह मारपीट करता था।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लंबे समय से फर्जी दस्तावेज के जरिए रह रहे तीन बांग्लादेशी भाइयों के गिरफ्त में आने की खबर लगते ही सरगना शेख अली बीते रविवार से गायब है। शेख अली के बारे में पड़ताल की, तो पता चला कि बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वालों की वह मदद करता था।
वह पैसे लेकर फर्जी वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैनकार्ड, स्कूली शिक्षा का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, वीजा आदि बनवाकर कई लोगों को दुबई, बगदाद (इराक) और सीरिया भेज चुका है। मगर, इस बार सगे भाई मो. इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन का जन्मप्रमाण पत्र बनवाने के चक्कर में फंस गया।