छत्तीसगढ़ के सरगुजा- अंबिकापुर में चेन सिस्टम के जरिए निवेश पर दोगुना रिटर्न देने का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी की गई थी। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने ठगी करने वाली कंपनी के जोनल मैनेजर विनीत कुमार पांडेय को रांची से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वेलफेयर बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने हजारों लोगों को लालच देकर उनसे करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी की है।
नमनाकला में खुला था ऑफिस
सरगुजा के गांधीनगर थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, अंबिकापुर के नमनाकला में कंपनी का कार्यालय खोला गया था। यहां निवेशकों के लिए कई सेमिनार आयोजित किए गए। कंपनी के अधिकारियों ने सेमिनार के दौरान वादा किया था चेन सिस्टम के तहत निवेश के एवज में लोगों को बेहद कम अवधि में दोगुना रिटर्न हासिल होगा। इसके तहत हजारों लोगों से पैसे जमा कराए गए, लेकिन बाद में कंपनी का कार्यालय अचानक बंद कर दिया गया।