Varanasi News: सिगरेट देने से मना करना दुकानदार को पड़ा भारी, गुस्से में बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के चौबेपुर में एक दुकानदार को सिगरेट देने से मना करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने रात में दुकान खोलकर सिगरेट मांगी लेकिन दुकानदार ने मच्छरदानी में लेटे-लेटे सिगरेट देने से मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने गोली चला दी जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में हुई घटना, जेसीपी, डीसीपी ने देखा क्राइम सीन
- रात में साढ़े 12 बजे बाकइ से सिगरेट खरीदने पहुंचे थे दो बदमाश
- मच्छरदानी के अंदर था दुकानदार, जाली छेद बुलेट गले में जा घुसी
चौबेपुर। आधी रात में दुकान खोलकर सिगरेट देने से मना करने से गुस्साए बाइक सवार बदमाश ने बिरनाथीपुर (बहादुरपुर) गांव निवासी 55 वर्षीय शारदा यादव को गोली मार दी। गले में दाईं ओर बुलेट लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पलकहा गांव की ओर भाग निकले। जेसीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी डा. अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे थे। चौबेपुर पुलिस की मौजूदगी में देर शाम चंद्रावती (रामपुर) घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।