उत्तर प्रदेश

Gorakhpur News: भरपेट मिलने लगा भोजन तो शांत हुए बहराइच के दो आदमखोर भेड़िये, रेस्क्यू कर लाया गया था गोरखपुर

बहरीच से रेस्क्यू किए गए भेड़ियों को गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा गया है। चिड़ियाघर के वन्यजीव चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं और उन्हें बकरे का गोश्त खिला रहे हैं। इससे उनकी आक्रामकता कम हुई है और वे धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ रहे हैं। 10 सितंबर को रेस्क्यू कर लाया गया मादा भेड़िया की स्थिति भी सामान्य हो रही है।

HIGHLIGHTS

  1. बहराइच से रेस्क्यू कर चिड़ियाघर लाए गए है दो आमदखोर भेड़िए
  2. उपचार के साथ दोनों को प्रतिदिन दिया जा रहा है बकरे का गोश्त

 गोरखपुर। बहराइच से रेस्क्यू कर लाए गए दोनों भेड़िए को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) के क्वारंटिन सेंल में रखा गया है। चिड़ियाघर के वन्यजीव चिकित्सक दोनों का उपचार करते हुए उन्हेें बकरे का गोश्त खाने के लिए दे रहे हैं। इससे उनकी आक्रमकता कम हो गई है। वह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ गए है।

बहराइच क्षेत्र में बीते कई दिनों से भेड़िया का आतंक बना हुआ है। इनके हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके है। वन विभाग की टीम अभियान चलाकर उनका रेस्क्यू कर रही है। अब तक पांच भेड़ियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इसमें से एक की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button