Mira Murati ने छोड़ा OpenAI, क्या ChatGPT बनाने वाली कंपनी में चल रहा लीडरशिप ड्रामा?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) मीरा मुराती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिनों जब ओपनएआई के बोर्ड ने सैम अल्टमैन को कंपनी से बाहर कर दिया था तो मीरा मुराती को सीईओ की अंतरिम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि बाद में माइक्रोसॉफ्ट के दखल के बाद सैम की ओपनएआई में दोबारा एंट्री हुई थी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) मीरा मुराती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले छह साल से ओपनएआई में काम कर रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ओपनएआई में बिताया वक्त काफी शानदार रहा और नौकरी छोड़ने का यह फैसला काफी मुश्किल रहा।
मीरा मुराती के पोस्ट पर ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने भावुक रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा कि ओपनएआई के हमारे मिशन और हम सभी के लिए मीरा का कितना महत्व है, इसे शब्दों में बयां करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने हमारे लिए जो कुछ किया उसके लिए मैं आभारी हूं।