छत्तीसगढ़विशेष

कोपल वाणी और अविनाश फाउंडेशन की पहल

कोपल वाणी चाइल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन और अविनाश फाउंडेशन द्वारा मूक कर्णबधिर दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित नवनिर्मित आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह उपस्थित रहे वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल , विधायक सुनील सोनी, अविनाश बिल्डर्स के संस्थापक आनंद सिंघानिया,कोपल वाणी की संस्थापिका पदमा शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी,धरसीवां विधायक अनुज शर्मा,बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,आरंग विधायक खुशवंत गुरु साहेब , बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप,पूर्व मंत्री शिव डहरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री छगन मूंदड़ा और राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मूक बधिर बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही कई रचनात्मक गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा –

यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा बल्कि कर्णबधिर बच्चों के विकास और उनके आत्मनिर्भर भविष्य का आधार भी बनेगा।दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, आवश्यकता होती है केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की।

कोपलवाणी की संस्थापिका पदमा शर्मा ने बताया कि, 2004 में 4 बच्चों के साथ कोपल वाणी की शुरुआत हुई थी,
आज कोपल वाणी में 90 बच्चे निवासरत होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं संस्था ने 500 से अधिक स्पेशल बच्चों के जीवन को संवारने में योगदान दिया है।

विदित हो कि, कोपल वाणी प्रदेश स्तर का प्रथम मूक कर्ण बधिर विशेष महाविद्यालय
है जिसमें बी.ए. और डी.सी.ए. जैसे पाठ्यक्रम संचालित
हैं, जिसमें सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षित शिक्षक
और संस्था के बच्चों ने बहुत से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार अपने नाम किए है।

संस्था का मिशन श्रवण बाधित बच्चों को शिक्षा और सशक्तिकरण प्रदान करना है जिससे समाज में उन्हें समान अवसर मिले। क्योंकि जागरूकता होगी तभी समाधान होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button