Travelअपराधछत्तीसगढ़

Raipur Railway News: समता एक्सप्रेस के A-1 में हुई बड़ी चोरी… यात्री ने RPF को बताया ट्रेन में हुई लूट

हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्नम जा रही 12808 समता एक्सप्रेस के A-1 में चोरी की दो बड़ी वारदात सामने आई है. इस चोरी के बाद रायपुर और नागपुर रेल मंडल की आरपीएफ की टीम पूरे तरीके से एक्टिव मोड में आ गई है. यात्री ने जो रेलवे को शिकायत की है उसमें ट्रेन में Robbery होने की बात कही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12808 ट्रेन में ये चोरी सुबह 4 बजे से 6 बजे की बीच संभवतः होनी बताई जा रही है. सूत्रों का ऐसा अनुमान है कि ये चोरी गोंदिया, राजनांदगांव और दुर्ग के बीच हो सकती है. यही कारण है कि आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.  इसमें एक आर्मी के जवान की पत्नी का भी पर्स शामिल है, जिसमें 5 हजार कैश, आर्मी कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. ये यात्री ट्रेन के ए-1 में 36 नंबर सीट पर मौजूद थे. इसके अलावा 34-35 नंबर बर्थ पर मौजूद एक यात्री पर्स में मौजूद 10 हजार रुपए कैश, 30 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल, सोने की चूड़िया और अंगूठी अनुमानित कीमत करबी 2 लाख रुपए बताई जा रही है.

इंस्पेक्टर टेंशन में, अब किसका कटेगा वेतन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की आरपीएफ टीम इन दिनों ट्रेनों में चोरियों से परेशान है. क्योंकि यहां चोरी का खामियाजा संबंधित थानाक्षेत्र के इंस्पेक्टर को अपना वेतन कटवाकर भुगतना पड़ता है. पिछले दिनों रायपुर रेल मंडल के दो इंस्पेक्टरों का वेतन कट चुका है. अब इस चोरी के बाद आरपीएफ की टीम को चोर को जल्द पकड़ने की टेंशन के साथ-साथ ये भी टेंशन है कि इस मामले में किस इंस्पेक्टर का वेतन कटेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button