दुनिया में शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिसने अपनी जिंदगी में कभी लिपस्टिक का इस्तेमाल न किया हो. लिपस्टिक महिलाओं के मेकअप का और उनकी सुंदरता को बढ़ाने का एक बेहद जरूरी हिस्सा है.
लगभग सभी महिलाएं मेकअप करते वक्त लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करती हैं. मार्केट में महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती लिपस्टिक मौजूद है. जिसे हर तरह के लोग अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. कई लोगों के मन में लिपस्टिक बनाए जाने की विधि को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल होते हैं.
कुछ लोगों को मनाना होता है कि लिपस्टिक बनाने में जानवरों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. क्या वाकई यह बात सच है. क्या लिपस्टिक बनाने के लिए जानवरों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब.
लिपस्टिक बनाने के लिए जानवरों के तेल की बात की जाए तो यह बात सच है कि कुछ लिपस्टिक बनाने के लिए मछली के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें शार्क लिवर ऑयल जिसे स्क्वेलीन कहते हैं. तो मछली स्केल जिसे गुआनिन कहते हैं. यह शामिल होते हैं.
इनका इस्तेमाल होंठों में नमी और चमक बढ़ाने के लिए किया जाता है. हालांकि अब इसका इस्तेमाल काफी कम हो रहा है. ज्यादातर लिपस्टिक कंपनियां पौधों और सब्जियों से मिलने वाले तेलों का इस्तेमाल करती हैं.
पहले की बात की जाए तो पहले सिर्फ जानवरों के तेल का इस्तेमाल ही नहीं बल्कि उनके शरीर के अंगों का भी इस्तेमाल लिपस्टिक बनाने के लिए किया जाता था. लेकिन अब बहुत से ब्रांड वैगन कॉस्मेटिक्स को प्रेफर करने लगे हैं.
यानी देखा जाए तो यह बात सच है कि लिपस्टिक बनाने में जानवरों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब इसमें बेहद कमी देखने को मिली है. अब ज्यादा ब्रांड नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से ही लिपस्टिक बनाते हैं.