छत्तीसगढ़राजनीति

CG Naxal News Today: आत्मसमर्पण करने वाले न​क्सलियों को मिलेंगे पक्का मकान और ये सुविधाएं, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है। तब से प्रदेश में माओवाद को खत्म करने की कोशिश लगातार जारी है। लगातार सरकार इसमें काम भी कर रही है। यही वजह है कि साय सरकार को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल रही है। लगातार जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई माओवादी आत्मसर्मपण करने को मजबूर हो गए है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए देने की बड़ी घोषणा की है।

गृहमंत्री ​विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मसमर्पण नक्सलियों को 10 हजार रु प्रतिमाह देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को पक्का मकान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 जिलों में भवन तैयार है, यहां आत्मा समर्पित नक्सली रहेंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को 3 साल तक रहने-खाने की सुविधा देंगे। इतना ही नहीं आत्मसमर्पण नक्सलियों को उनके हथियार के बदले राशि देंगे और जमीन भी देंगे।

आपको बता दें कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से माओवादी बौखलाए हुए है। लगातार जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसके बाद भी वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button