Instagram पर जज की फेक ID बनाकर महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट से मांगे 50 लाख रूपए, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में फेक ID से खुद को जज बताकर एक महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट को फंसाने और बाद में जबरन शादी करने पर उतारू हो गया। पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने FIR दर्ज की है। प्रयागराज निवासी वंदना सागर ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कामाक्षी सागर मेरठ में न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के पद पर कार्यरत हैं। हिमांशु नाम के शख्स ने Instagram पर खुद को जज बताकर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी। हिमांशु ने खुद को लोकसेवक के रूप में पेश किया। उसकी Instagram ID पर गवर्मेंट आफिशल लिखा थाा, जिसके चलते उसकी फॉलोबैक स्वीकार कर ली। बाद में उसने एक्स ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लिख लिया। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
खुद को बताया हैदराबाद के बड़े कारोबारी का बेटा
न्यायिक मजिस्ट्रेट की मां ने थाने में शिकायत करते हुए बताया विगत 14 दिसंबर 2024 को हिमांशु ने उनकी बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल की और खुद को जज ओर हैदराबाद के बड़े कारोबारी का बेटा बताकर शादी की इच्छा जताई थी। उसने बायोडाटा भेजने का आग्रह किया तो 21 दिसंबर 2024 को बायोटाडा भेज दिया। उसके बाद हिमाशुं ने अंधेरी मुंबई आकर मिलने को कहा, वंदना सागर ने पुलिस को बताया कि इसकी अनुमति उन्होंने नहीं दी। इसके बाद हिमांशु ने अपने कुछ कारोबारी सबूत जिसमें वीडियो भी थे भेजे। बायोडेटा भेजा जिस पर हिमालय मारूति देवते नाम अंकित था। उसने कुंडली के मिलाने को गोवा आने को भी कहा। बाद में उसने कॉल कर बताया कि वह मेरठ आ रहा है। इस दौरान उसने कुछ वीडियो काल भी किए।
मेरठ मिलने आया और बाईपास पर छोड़ भागा
मेरठ पहुंचने की बात जानकारी देते हुए जब उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं आए हैं तो उनकी बेटी बैरिस्टा पर जाकर मिली। आरोप है कि वहां हिमांशु ने अपने माता पिता को भेजने के नाम पर जबरन साथ में फोटो खींचा। पब्लिक पैलेस पर कुछ मामला ना हो इसलिए उसने संयम बरता। हिमांशु के कहने पर लिहाज में उसको बाईपास पर छोड़ दिया। वहां पहले से उसका दोस्त इनोवा लेकर खड़ा था, जिसमें वह चला गया। इस घटना के बाद कामाक्षी ने परिजनों को बताया दिया कि वह इस शख्स से विवाह की इच्छुक नहीं है।
दिल्ली बुलाकर इंडिया गेट पर खींचे जबरन फोटो
31 दिसंबर के हिमांशु ने काल कर बताया कि उसके माता-पिता आ गए हैं, उसने दिल्ली आने का आग्रह किया। 31 दिसंबर को माता पिता से मिलने के आग्राह पर वह मिलने चली गयी, लेकिन वहां काफी देर तक इंतजार कराने के बाद भी माता-पिता से नहीं मिलवाया। बाद में वह यूपी संगम छोड़ने गाड़ी से जब जा रहा था तो रास्ते में इंडिया गेट पर रूक गया। वहां जबरन फोटों खींचीं। वंदना सागर ने बताया कि वहीं पर उनकी बेटी ने हिमांशु से विवाह को मना कर दिया।
सोशल मीडिया पर बदनाम कर मांग रहा है 50 लाख रुपये
आरोपी अब उनकी पुत्री के बैच के अधिकारियों के WhatsApp और Instagram ID पर मेसेज कर बदनाम कर रहा है। मैसेज में लिख रहा है कि उनके दामाद के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये डाले हैं और लड़की को भी 50 लाख रुपये दिए हैं। अब उसे 50 लाख रुपये चाहिए। पत्नी बनकर महाराष्ट्र न चलने पर बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दे रहा है।
मेरठ सरकारी आवास पर आकर किया हंगामा
न्यायक मजिस्ट्रेट की मां का आरोप है कि इसके बाद वह परेशान करने पर उतर आया। आरोपी बाद में पांडव नगर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंच गया। वहां फोटो दिखाकर खुद को पति बताकर जबरन आवास के भीतर चला गया। जब वहां उनकी बेटी पहुंची तो उन्होंने उसको वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद वह धमकी पर उतर आया अंडर वर्ल्ड व राजनेताओं की धमकी देने लगा। वंदना सागर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा लिख लिया है। वहीं एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।