नक्सलियों ने अपने ही साथी की गला घोंटकर कर दी हत्या, जानकारी लीक करने का था शक
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने अपने ही साथी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्रांतर्गत गुफा गांव में नक्सलियों द्वारा अपने ही एक साथी की हत्या करने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि नक्सलियों ने अपने ही साथी जनताना सरकार अध्यक्ष की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।
अपने साथी की गला घोंटकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुफा गांव में उक्त ग्रामीण के घर 12-15 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। नक्सलियों ने उसकी निर्मम पिटाई की। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके।
दो दिनों में की तीन ग्रामीणों की हत्या
उधर, सुरक्षा बल के लगातार अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने दो दिनों के भीतर गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली के दो व कामकानार गांव के एक युवक की हत्या कर दी। कोरचोली में दो दिन पहले लगाई गई जनअदालत में मुखबिरी का आरोप लगाकर कालेज के छात्र कमलू पोटाम व एक अन्य ग्रामीण की हत्या की गई, जबकि रविवार को गुन्नापारा साप्ताहिक बाजार से अपहृत कमकानार के युवक मंगलू हेमला की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी।
सोमवार को मिला शव
सोमवार सुबह उसका शव गुन्नापारा व कमकानार के बीच मिला। घटनास्थल पर मिले पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। कोरचोली की जनअदालत में नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस के पास नहीं जाने की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया और जानकारी पुलिस को नहीं दी।
गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कोरचोली में दो युवकों की हत्या की सूचना मिली है। कोरचोली घोर नक्सल क्षेत्र में है। पुलिस पार्टी को गांव भेजा गया है, लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। वहीं, कमकानार में मारे गए युवक का शव बरामद कर विवेचना की जा रही है।
बता दें कि इस वर्ष बस्तर में इस वर्ष सुरक्षा बल ने 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया है, जिसमें कई शीर्ष नक्सली शामिल हैं। बौखलाहट में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर रहे हैं। इस वर्ष नक्सली अब तक 70 से अधिक आमजनों की हत्या कर चुके हैं।