चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई, बीते दिनों कटा था युवक का गला
स्वास्थ्य विभाग के अमले को मांजा बेचने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। इसके बाद भिलाई-चरोदा क्षेत्र की 22 दुकानों में औचक निरीक्षण निगम की टीम ने किया।

भिलाई-चरोदा नगर निगम ने क्षेत्र में चाइनीज मांजा बेचने वालों पर कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर डीएस राजपूत ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को मांजा बेचने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। इसके बाद भिलाई-चरोदा क्षेत्र की 22 दुकानों में औचक निरीक्षण निगम की टीम ने किया। नुकसानदायक पतंग मांजा जब्त किया।
टीम ने भिलाई और चरोदा में फैंसी और जनरल दुकानदारों की सघन चेकिंग किए जाने पर 24 नग प्रतिबंधित मांजा जब्त किया, साथ ही 2800 रुपए अर्थदड भी वसूला। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, कौशल तिवारी, चंद्रिका प्रसाद साहू, रविकुमार वर्मा, अरुण कुंजाम मौजूद थे।
चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला
नायलॉन चाइनीज मांझा के कारण भिलाई में फिर एक युवक का गला कट गया। दो दिन आईसीयू में मौत से जंग जीतने के बाद युवक अभी खतरे से बाहर है। इस नायलॉन चाइनीज मांझा से छत्तीसगढ़ में पहली मौत दुर्ग जिले में ही हुई थी। कई लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। नगर निगम भिलाई के आयुक्त ने नायलॉन चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।