PM मोदी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज, कहा- किसी में भी हिम्मत नहीं कि धारा 370 फिर से लागू कर दे
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज18 नेटवर्क को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आपने अपने पिछले कार्यकाल में कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कीं। आपने धारा 370 हटाई, आप सीएए लाए. लेकिन, अपने अभियान में विपक्षी नेता कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे सीएए को रद्द कर देंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि वह सीएए लागू नहीं होने देंगी. आप इसे कैसे देखते हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सबसे पहले, जो भारत के संविधान को समझता है, जो भारत के संघीय ढांचे को जानता है, और जो जानता है कि किसके अधिकार क्षेत्र में क्या है, वह कभी ऐसी बातें नहीं कहेगा. क्योंकि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. अगर मोदी किसी राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो वह ऐसी बातें नहीं कर सकते. केंद्र सरकार वही करेगी जो उसके दायरे में होगा. राज्य सरकार जो भी उसके दायरे में होगा वह करेगी. लेकिन लोगों को मूर्ख बनाना आजकल एक चलन है, उन्हें अंधेरे में रखना. तभी तो कुछ भी बोलते रहते हैं.’
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं कि वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें और कहें कि वे 370 को बहाल करेंगे. वे संविधान के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. वे बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में बात करते हैं. वे हमें बहुत गालियां देते हैं. लेकिन बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान पूरे देश पर लागू नहीं था. 70 साल तक जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान लागू नहीं हुआ. वहां, दलितों को पहली बार (अनुच्छेद 370 हटने के बाद) आरक्षण मिल रहा है। वाल्मिकी समाज को पहली बार आरक्षण मिल रहा है. उनकी बातचीत किस बारे में हो रही है? क्या उनमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और यह कहने का साहस है कि ‘हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे’? क्या कोई पार्टी ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती है?’