NewsPoliticsउत्तर प्रदेशप्रयागराजराजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जनता को कर रहे संबोधित

पीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। पीएम ने कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ है जो दुनिया को संदेश देगा।

संगम की भूमि को प्रणाम, प्रयागराज में रचा जा रहा नया इतिहास

पीएम मोदी ने संगम को प्रणाम किया। यहां दिन रात काम कर रहे कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का अभिनंदन करता हूं। विश्व का इतना बड़ा आयोजन हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत और सेवा की तैयारी लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ एक नया महानगर बसाने का महाभियान प्रयागराज की धरती पर नया इतिहास रचा जा रहा है।

55 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी हनुमान मंदिर कॉरिडोर, भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर सहित 55 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

दोनों डिप्टी सीएम के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों के लिए दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर, ब्रजेश पाठक के साथ ही सभी विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर के प्रति आभार जताया।

हनुमान मंदिर और भरद्वाज कॉरिडोर का होगा लोकार्पण

सीएम योगी बोले श्रृंगवेपुर में 56 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, महर्षि भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर का भी लोकार्पण होगा। कुंभ भव्य भी हो, दिव्य हो, स्वच्च और सुव्यवस्थित यह पीएम मोदी की प्रेरणा से हो रहा है। इस बार दिव्य कुंभ और डिजिटल कुंभ भी पीएम मोदी की प्रेरणा से हो रहा है।

हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

2019 में पीएम मोदी की प्रेरणा से ही अक्षय वट के दर्शन हुए थे। इस महाकुंभ में अक्षय वट कॉरिडोर का निर्माण हो गया है। श्रीा बड़े हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर का भी निर्माण होगा। पहली बार सरस्वती कूप कॉरिडोर का भी लोकार्पण होगा।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं। कहा कि पीएम मोदी का आगमन यमुना, गंगा और सरस्वती की त्रिवेणी में पूजा अनुष्ठान के बाद महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है।

सरस्वती कूप पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी किला में स्थित सरस्वती कूप पहुंचे जहाँ उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और पंचामृत अर्पण किया। गाय का दूध, दही, घी, शक्कर, शहद आदि का मिश्रण अर्पित किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कूप और मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया।

पीएम ने महाकुंभ प्रदर्शनी का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर लगाए गए महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन आदि के बारे में पीएम को विस्तार से जानकारी दी। कई भाषाओं में एनाउंसमेंट की जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button