ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा में 16 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. उन्होंने एक नोटिस जारी कर कहा कि बढ़ती ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है. जिला बेसिक अधिकारी ने नोटिस में लिखा कि घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी के कारण सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा. 16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा इसमें लिखा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.
दिल्ली में बदली स्कूलों की टाइमिंग
वहीं दिल्ली में सोमवार से यानी कल से सभी स्कूल खुल जाएंगे, हालांकि इसकी टाइमिंग बदल दी गई हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी क्लास फिजिकल मोड में चलेंगी, लेकिन ठंड के चलते स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां कोई भी स्कूल सुबह 9:00 बजे से पहले शुरू नहीं होगा. इसके अलावा कोई भी स्कूल शाम 5:00 बजे के बाद नहीं चलेगा.