Sunny Deol और Dimple Kapadia के अफेयर पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनका साथ होना तय था’

फिल्मी गलियारों में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया (Sunny Deol Dimple Kapadia Affair) के अफेयर के चर्चे खूब मशहूर रहे हैं। हाल ही में दोनों के अफेयर पर उनकी को-स्टार ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने सनी और डिंपल के बीच रिश्ते का राज खोला है। उन्होंने बताया कि गुनाह फिल्म की सेट पर दोनों के बीच कैसी बॉन्डिंग थी।
HIGHLIGHTS
- सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के बीच था अफेयर?
- गुनाह के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में थे सनी और डिंपल
- को-स्टार ने बताया सनी और डिंपल के रिश्ते का सच
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। को-स्टार्स के बीच अफेयर के किस्से कोई नए नहीं हैं। कई शादीशुदा सितारों के किसी और को-स्टार के साथ अफेयर होने की चर्चा होती रहती है। 90 के दशक में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया भी अपने कथित अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरते थे।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने साथ में मंजिल मंजिल, अर्जुन, आग का गोला, नरसिम्हा और गुनाह जैसी फिल्मों में काम किया है। ऑन-स्क्रीन जोड़ी के लिए मशहूर सनी और डिंपल अपनी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए भी लाइमलाइट में रहते थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने अफेयर को स्वीकार नहीं किया है लेकिन हाल ही में उनकी को-स्टार ने दोनों के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है।